3 से 5 साल ऐसा ही रहेगा कच्चे तेल का स्तर : अम्बानी

हाल ही में रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी का एक बयान सामने आया है. जिसके अनुसार यह कहा गया है कि अभी कम से कम 3 से 5 सालों तक वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम निचले स्तर पर ही बने रहने वाले है. और इस निचले स्तर के कारण भारत जैसे शुद्ध आयातक देशों को बहुत फायदा मिलने वाला है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि जहाँ तक अभी देखने को मिल रहा है कि बहुत लम्बे समय से तेल की कीमतों को निचले स्तर पर देखा जा रहा है.

इसके साथ ही ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि आपूर्ति बढ़ने के कारण तेल के दाम नीचे पहुंचे है. ऐसा कभी देखने को नहीं मिला है कि आपूर्ति मांग अधिक हुई हो और इस कारण से दामों में गिरावट देखें को मिली हो. आगे की जानकारी में उन्होंने यह भी बताया कि जहाँ पहले अमेरिका में तेल का उत्पादन 10 लाख बैरल रोजाना से कम देखने को मिलता था तो वहीँ अब यह 90 लाख बैरल रोजाना के आंकड़े को छू रहा है.

मुकेश अंबानी ने बताया कि कम से कम आने वाले 3 से 5 साल तक यह स्तर देखने को आसानी से मिल सकता है. और यह तब तक बना रहेगा जब तक की कोई ढांचागत बदलाव नजर नहीं आ जाता है.

Related News