लखनऊ : सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सात अप्रैल को देवबंद में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की पहली संयुक्त रैली के बाद ही प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे। एक अप्रैल को वह मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के नामांकन में शामिल होंगे। मैनपुरी में 19 अप्रैल को गठबंधन की संयुक्त रैली में लंबे समय बाद मुलायम व मायावती एक साथ मंच पर मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव: ....तो इस वजह से 23 की जगह 28 मई को आ सकते हैं चुनाव परिणाम ऐसा है पूरा कार्यक्रम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव, मायावती व अजित सिंह की प्रदेश में 11 संयुक्त रैलियां होंगी। वही इसका शुभारंभ नवरात्र में 7 अप्रैल को देवबंद में साझा रैली के साथ होगा। इसी के साथ अखिलेश अलग-अलग सभाएं करेंगे। 7 अप्रैल से पहले सपा अध्यक्ष की चुनावी सभाओं का कोई कार्यक्रम तय नहीं किया है। देवबंद की संयुक्त रैली में सहारनपुर, कैराना, बिजनौर और मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव: योगी के मंत्री बोले- जिनके भाई-पति जमानत पर, वे कह रहे 'चौकीदार चोर है' नामांकन रैली में शामिल रहेगा पूरा परिवार जानकारी के मुताबिक इसके अगले दिन, यानी 8 अप्रैल से अखिलेश के चुनावी दौरे शुरू हो सकते हैं। माना जा रहा है कि उनका पहला दौरा कन्नौज का होगा। वह डिम्पल यादव के नामांकन में भी शामिल होंगे। वह 11 संयुक्त रैलियों के अलावा खुद 40 से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मुलायम सिंह यादव के नामांकन में अखिलेश यादव समेत पूरा यादव परिवार मौजूद रहेगा। मुलायम सिंह 1996, 2004, 2009 और 2014 में मैनपुरी से सांसद चुने जा चुके हैं। 2014 में वह मैनपुरी के साथ ही आजमगढ़ सीट से भी चुनाव जीते थे। लोकसभा चुनाव: हरियाणा में बोले राहुल गाँधी, कहा- सारे चोर मोदियों का पीएम मोदी ने दिया साथ लोकसभा चुनाव: विवादों में घिरा भारतीय रेलवे, मैं भी चौकीदार लिखे कप में परोस दी चाय राम माधव ने नायडू पर साधा निशाना, कहा - धोखेबाज़ और झूठी है टीडीपी सरकार