भभुआ : बिहार चुनाव को लेकर एक बार फिर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपना मुंह खोला है। इस बार उन्होंने जनता परिवार महागठबंधन के प्रमुख नेताओं लालू प्रसाद यादव और मौजूदा मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने अंतिम समय तक विश्वास में रखा लेकिन बाद में उन्होंने उन्हें धोखा दे दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनावी हालात कुछ ऐसे बने हैं जिनसे यह लग रहा है कि बिहार में तीसरे मोर्चे की अहम भूमिका होगी। इस मामले में सांसद मुलायम सिंह ने कहा कि नीतिश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए यह भी कहा गया कि इस तरह के लोग सत्ता हासिल करने के लिए समाजवाद के सिद्धांतों से पीछे हट रहे हैं। इसी बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से सपा सरकार ने विकास कार्य किए हैं उसी तरह से बिहार में सपा सरकार बनने पर विकास कार्य किया जाएगा। उन्होंने सपा के प्रत्याशी नीतू चंद्र यादव, चैनपुर से आलोक कुमार सिंह, मोहनिया से बंगाली पासवान और रामगढ़ से योगेंद्र कुशवाह आदि के पक्ष में अपना अमूल्य मत देने की अपील की।