लखनऊ: नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध देखने को मिल रहा है। पूर्वोत्तर के प्रदेशों के बाद दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र संगठनों ने रविवार को इस अधिनियम का विरोध किया, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी और दोनों यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया। नागरिकता संशोधन अधिनियम पर राजनीति भी गर्माई हुई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जहां नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे है। वहीं, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एनआरसी का समर्थन किया है। अपर्णा यादव ने नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी पर ट्वीट करते हुए कहा कि, 'जो भारत का है उसे रजिस्टर में अंकित होने में क्या समस्या है?' आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया था। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विधेयक को लेकर बयान दिया था कि भाजपा के CAB जैसे क़दम ऐतिहासिक नहीं बल्कि ऐतिहासिक भूल साबित होंगे। गौरतलब है कि अपर्णा यादव इससे पहले भी कई मसलों पर मोदी सरकार का समर्थन कर चुकी हैं। नागरिकता कानून: अमेरिका बोला- भारत की स्थिति पर करीब से रख रहे नज़र CAB Delhi Protest: घायल छात्र के पास नही थे अस्पताल का बिल भरने के पैसे, इस मंत्री ने दिखाई उदारता इंडिया गेट पर कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठी प्रियंका गाँधी, कहा- देश का माहौल ख़राब हो गई