लखनउ। सपा में मचे घमासन के बीच शुक्रवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री और अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मुलायम ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये यह बताया कि अनुशासनहीनता के मामले में इन दोनों नेताओं को 6 वर्ष के लिये निष्कासित किया गया है। गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल ने खुले तौर पर अखिलेश यादव का साथ देने का ऐलान किया था। टिकट बंटवारे से नाराज अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। शुक्रवार के दिन ही मुलायम ने अखिलेश और रामगोपाल को कारण बताओं नोटिस जारी किया था वहीं थोड़ी देर बाद ही मुलायम ने इन दोनों को 6 वर्ष के लिये निष्कासित करने का फैसला सुना दिया। समझ नहीं रहे है अखिलेश मुलायम ने कहा कि अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव की चाल नहीं समझ रहे है वहीं उनका यह भी कहना था कि हमें अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिये जो भी महत्वपूर्ण कदम उठाना होंगे, वे हिचकेंगे नहीं। सुलह नहीं हुई तो अखिलेश को कांग्रेस का साथ