मुलायम सिंह यादव ने स्थगित किया सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन

लखनऊ : मुलायम द्वारा 5 जनवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क में बुलाया गया समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी का 5 जनवरी का अधिवेशन फिलहाल स्थगित किया जाता है. सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र मेँ चुनाव की तैयारियोँ मेँ जुटे और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करेँ.

गौरतलब है कि कल रविवार को भले ही अखिलेश यादव ने अपने समर्थक पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का अधिवेशन बुलाकर स्वयं को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कराने का प्रस्ताव पारित करा लिया हो लेकिन अखिलेश के इस अधिवेशन से मुलायम सिंह गुस्से में है। मुलायम ने न केवल अखिलेश के अधिवेशन को असंवैधानिक करार दिया था, बल्कि 5 जनवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने का भी ऐलान किया था, जो फ़िलहाल स्थगित हो गया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को मुलायम सिंह ने अखिलेश समेत रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था लेकिन चंद घंटों बाद दोनों का निष्कासन रद्द भी करने का फैसला मुलायम ने किया था. इधर रविवार को अखिलेश यादव ने शक्ति प्रदर्शन करते हुये स्वयं को न केवल पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करा लिया वहीं मुलायम को पार्टी का मार्गदर्शक बना दिया.

इसके अलावा अखिलेश के अधिवेशन में शिवपाल यादव को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद व अमर सिंह को पार्टी से हटाने संबंधी प्रस्ताव भी उन्होंने पारित कराया. मुलायम ने रविवार के अधिवेशन को असंवैधानिक बताते हुए यह कहा है कि रामगोपाल यादव पार्टी से 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया है.

शिवपाल को हटाकर नरेश उत्तम को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

बाप पर भारी पड़ा बेटा: मुलायम की बैठक में 11...

Related News