मुलायम के निशाने पर अखिलेश-कांग्रेस, बताया चुनाव में हार का कारण

मैनपुरी : समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने पिछले दिनों हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने कई बार अखिलेश से कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से मना किया था, लेकिन इसके बाद भी अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन किया. मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कांग्रेस ने हमारी जिंदगी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस ने हमारे ऊपर मामले दर्ज करवाएं और अखिलेश ने उसी से गठबंधन किया. समाजवादी पार्टी खुद की गलती से हारी है.'

कांग्रेस के अलावा मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव पर भी निशाना साधा. मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव के रामगोपाल को ‘शकुनी’ बताने वाले बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि, 'शिवपाल को हराने में कोई कसर नही छोड़ी गयी, पैसा भी खर्च किया गया.’

इस दौरान मुलायम सिंह यादव के निशाने पर केंद्र सरकार भी आई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. 15 लाख रुपये हर खाते में डालने का वायदा कर सत्ता मे आए लेकिन 15 हजार भी किसी खाते में आज तक नहीं पहुंचे.

मुलायम सिंह यादव ने कहा, नई पार्टी को लेकर शिवपाल से नहीं हुई कोई बात

अखिलेश यादव ने किया खुलाया, जानिए मुलायम ने PM मोदी के कान में क्‍या कहा था?

अखिलेश ने कहा हुई आस्तिन के सांपों की पहचान, उठ रही नेताजी को अध्यक्ष बनाने की मांग

Related News