लखनऊ : उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व राजनीतिक बयानबाजी तेज़ हो गई है। चुनावी वर्ष में सपा जहां अपनी सत्ता के माध्यम से विकासीय प्रोजेक्ट पूर्ण करने में लगी है वहीं पार्टी ने अयोध्या मसला और श्री राम मंदिर के मसले पर चर्चा की। दरअसल सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलाने के निर्णय को सही बताया है। लखनऊ में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या में उपद्रव को शांत करने के लिए गोली चलानी पड़ गई थी मगर इसके बाद मेरी आलोचना हुई थी। मुझे मानवता का हत्यारा बताया गया। इस दौरान 16 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन एकता को बचाने हेतु 16 के स्थान पर 30 जान लेना पड़ती तो भी ले लेता। अगर गोली नहीं चलती तो मुसलमानों का देशवासियों पर से विश्वास उठ जाता। यह देश सभी का है। हालांकि मुलायम द्वारा अयोध्या की बात करने को एक राजनीतिक दांव माना जा रहा है। '27 साल, यूपी बेहाल' और कांग्रेस का हाल कल्याण को लेकर मुलायम को हो रहा पछतावा