जानिए राजनीतिक कलह के बीच मुलायम ने पोती से क्या कहा

लखनऊ : सत्ता के लिए यूपी में समाजवादी पार्टी में पिता मुलायम सिंह और पुत्र अखिलेश के बीच मचे घमासान के दौरान जारी तनाव में एक दूसरे से लगे घर भी मानो अलग अलग खेमे में बंट गए हैं.फिर भी इस तनाव के बीच शांति के मिशन पर परिवार के दो सदस्य जुटे हुए हैं. ये हैं अखिलेश और डिंपल यादव की दोनों बेटियां. 15 साल की अदिति और 10 साल की टीना. ये दोनों कभी भी पार्टी के बीच आई इस दरार को पार करके अपने दादा से मिलने चली जाती हैं.

कुछ दिन पहले अखिलेश की छोटी बेटी टीना अपने दादा मुलायम सिंह से मिलने पहुँच गई.सूत्रों ने बताया कि 77 साल के मुलायम सिंह ने टीना को चिढ़ाते हुए कहा कि तुम्हारा बाप बड़ा जिद्दी है.' टीना ने यह बात तुरंत घर जाकर अपने पिता मुख्यमंत्री अखिलेश तक पहुंचा दी तो अखिलेश ने हंसते हुए कहा 'हां सो तो है...'

आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में अगले महीने चुनाव होने जा रहे हैं और यादव खेमे में जारी कलह की वजह से पार्टी चुनावी अभियान पर भी ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही है. एक तरफ मुलायम सिंह के साथ छोटे भाई शिवपाल यादव और दोस्त अमर सिंह हैं. तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने चाचा राम गोपाल यादव के साथ टीम बना ली है. दोनों ही पार्टी के चुनाव चिह्न साइकल पर अपना दावा पेश कर रहे हैं. इतना सब कुछ होते हुए भी बाप - बेटे में सुलह होने की गुंजाईश बनी हुई है.

मुलायम का बड़ा बयान- समाजवादी से अखिलेश ही होंगे अगले मुख्यमंत्री

अमर सिंह ने कहा जाली है अखिलेश गुट...

Related News