फिर पलते मुलायम, अखिलेश के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

नई दिल्ली : यूपी के सीएम अखिलेश यादव को लेकर उनके पिता मुलायम सिंह के मन में बहुत उतार चढाव चल रहे हैं. वह कब कौनसा निर्णय ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता. पिछले काफी समय से परिवार में चले घमासान और बेटे अखिलेश से तनाव के बाद कल तक अखिलेश के प्रति कठोर दिखने वाले नेताजी आज मुलायम दिखे.

बता दें कि कांग्रेस से गठबंधन का विरोध करने वाले मुलायम सिंह यादव अब फिर अपने बेटे पर मेहरबान दिख रहे हैं. मुलायम सिंह ने पार्टी के लिए चुनावी प्रचार करने पर हामी भर दी है. सूत्रों की मानें तो वे 9 फरवरी से चुनाव कर सकते हैं. इससे पहले मुलायम सिंह ने सपा और कांग्रेस के गठंबधन का विरोध किया था. अब नेताजी ने अखिलेश को आशीर्वाद दिया है.

हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे प्रचार सिर्फ सपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे या गठबंधन के लिए करेंगे. मुलायम सिंह अभी दिल्ली में हैं. इससे पहले मुलायम ने अपने समर्थकों से कहा था कि वे कांग्रेस को मिली 105 सीटों पर नामांकन दाखिल करें.यूपी में पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को है. ऐसे में पहले चरण के लिए पश्चिमी यूपी में प्रचार अभियान तेज हो गया है.

मायावती के बोल: पुत्र मोह में मुलायम ने किया भाई को अपमानित

रायबरेली से सपा नेताओं को पर्चा भरने से अखिलेश ने रोका

 

Related News