इयररिंग्स फैशन का एक खास हिस्सा होते है, बिना इयररिंग्स के कभी-भी कोई भी फैशन पूरा नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ लड़कियों को ये समझ नहीं आता है कि, कौन-सी ड्रेस के साथ कौन-से इयररिंग्स पहने, इसलिए आज हम आपको कुछ इयररिंग्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपके कन्फ्यूज़न को दूर कर सकते है. 1- अगर आप क्लासी लुक पाना चाहती है तो इसके लिए ब्लू स्टोन के साथ ये मल्टी-चेन ईयररिंग्स कैरी करे, ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते है, आप चाहे तो इसमें से ब्लू स्टड को अलग भी कर सकते है. 2- अगर आप लहंगे या साड़ी के साथ ईयररिंग्स पहनना चाहती है तो इसके साथ राउंड डिज़ाइन में मल्टी-चेन डिटेलिंग वाले इयररिंग्स पहने, ये आपको ट्रेडिशनल लुक देंगे. 3- आजकल फैदर ईयररिंग्स बहुत ट्रेंड में चल रहे है, लेकिन अगर आपकी फैदर इयररिंग्स में मल्टी-चेन लगी हो तो लुक और भी खास हो जाता है. 4- जिन लड़कियों के कान में बहुत से पियर्सिंग हो तो उन्हें हमेशा मल्टी-चेन ईयररिंग्स कैरी करने चाहिए, इसमें छोटे-छोटे स्टोन्स लगे रहते है और पीछे दोनों तरफ से चेन लगी होती है, ये किसी भी पार्टी में आपको खास लुक दे सकते है. आपकी सिंपल सी ड्रेस को खूबसूरत बनाएगी ये एथनिक जैकेट्स केप स्टाइल चोली से पाए लेटेस्ट लुक