महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में इन दिनों हालात ठीक नहीं है। अब आज ही महाराष्ट्र में ठाणे स्थित भिवंडी में तड़के एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई और इसके गिरने से 10 लोगों की मौत होने की खबर मिली है। इसके पहले जो अपडेट आई थी उसमे 8 लोगों के मरने की खबर थी जो अब बढ़कर 10 हो गई है। वहीं अब भी मलबे में 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है उन्होंने अब तक 20 लोगों को बाहर निकाल लिया है। वहीं एनडीआरएफ की टीम के बारे में बात करें तो वह भी मौके पर पहुंच चुकी है और बताया जा रहा है मलबे से एक बच्चे को निकाला गया। यह हादसा बीते रविवार रात 3।40 बजे हुआ और जब यह हादसा हुआ तब ज्यादातर लोग सो रहे थे। खबरों के मुताबिक मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो गई थी और इसमें 21 परिवार रहते थे। वहीं एनडीआरएफ की टीम के बारे में बात करें तो उन्होंने आज सुबह यानि सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया और शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग 1984 में बनी थी। ये 10 लोग मृत मिले- 1). जुबेर कुरैशी (30 साल) 2). फैजा कुरैशी (5 साल) 3). आयशा कुरैशी (7 साल) 4). बब्बू (27 साल) 5). फातिमा जुबैर बाबू (2 साल) 6). फातिमा जुबैर कुरैशी (8 साल) 7). उजेब जुबैर (6 साल) 8). अस्का आबिद अंसारी (14 साल) 9). अंसारी दानिश अलिद (12 साल) 10). सिराज अहमद शेख (28 साल)। METOO पर कंगना ने किया चौकाने वाला खुलासा, बोली- 'कई बड़े हीरो ने मेरे साथ भी ऐसा किया' पायल ने खोली अनुराग की पोल, कहा- 'घर बुलाया और जो हुआ वो ठीक नहीं था' लिवरपूल ने डिएगो और वोल्वो के साथ इतनी फीस के लिए किया साइन