मुंबई हादसा : कमला मिल्स का मालिक हिरासत में

मुंबई : मुंबई के कमला मिल्स कम्पाउंड में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हुई थी. हादसे के बाद से कमला मिल का मालिक फरार हो गया था . लेकिन अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने कमला मिल के मालिक रमेश गोवानी को हिरासत में ले लिया है. उस पर आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

हादसा नए साल के दो दिन पूर्व हुआ था. इसी के साथ अवैध रूप से हुक्का बार चला रहे मोजो बिस्त्रो और वन अबव के पांचों मालिक भी पुलिस के हथ्थे चढ़ गए है. पुलिस ने मोजो पब का मालिक और पूर्व आईपीएस अधिकारी के बेटे युग पाठक को भी गिरफ्तार किया है. आग मोजो बिस्त्रो में लगने के बाद वन अबव में फैली थी.

गौरतलब है कि इस के बाद BMC पर कई सवाल उठने लगे थे और BMC ने आनन-फानन में कई होटलो और पबो पर रेड मारी थी. जिसमे कई तरह के अवैध धंधो की बात सामने आई थी.  फ़िलहाल कमला मिल्स कम्पाउंड में लगी आग से सबक ले कर हुई कार्यवाही के बाद BMC ने सख्त रख अपना लिया है और लगातार दबिश जारी है.  

इंदौर बस हादसा : समाज ने की ड्राइवर परिवार की मदद

मुंबई के पब मालिक के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस

कमला मिल केस में आरोपी को मिली जमानत

कमला मिल्स अग्निकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

Related News