मुंबई : दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में एक माने जाने वाले मुंबई एयरपोर्ट ने अपने ही एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. मीडिया ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया कि बीती 20 जनवरी के दिन मुंबई एयरपोर्ट ने महज 24 घंटों के दौरान 980 फ्लाइट के अराइवल और लैंडिंग का एक नया कीर्तिमान रच दिया. वहीँ मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि - इसके पहले ही मुंबई एयरपोर्ट ने बीती 6 दिसंबर को 974 फ्लाइट के अराइवल और लैंडिंग का रिकॉर्ड बनाया था जिसे 20 जनवरी को तोड़ते हुए मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक नया कीर्तिमान रच डाला. उससे पहले 24 नवंबर, 2017 को 969 फ्लाइट के आने-जाने का रिकॉर्ड भी मुंबई एयरपोर्ट ने अपने नाम किया था. बता दें कि सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में मुंबई भी शामिल है वहीँ कुशल सिंगल रनवे के हिसाब से ब्रिटेन का गैटविक एयरपोर्ट दूसरे पायदान पर आता है. जानकारी मिली है कि ब्रिटेन ने इस साल अपने इस सिंगल रनवे पर गर्मियों में रोजाना 870 उड़ानों के संचालन की घोषणा कर दी है, यह आंकड़े ब्रिटेन के एयरपोर्ट समन्वय लिमिटेड से प्राप्त किये गए हैं. मुंबई एयरपोर्ट रिकॉर्ड में शामिल, हर एक मिनट में विमान भरता है उड़ान 1 करोड़ के सोने के साथ पकड़े गए 5 आरोपी साल 2017 में सिंगल से मिंगल हुए ये क्रिकेटर्स