मुंबई: मुंबई की फेमस बाइकर जागृति होगले की हाल में एक एक्सीडेंट में मौत हो गयी. जिसमे बाइकर जागृति होगले मुंबई की सड़को पर बने गड्ढो की शिकार हो गयी. यह दुर्घटना जवाहर-दहनु हाईवे पर रविवार को हुई जब वे बाइक से घर जा रही थीं तभी एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया . जिससे उसकी मौत हो गयी. जागृति होगले मुंबई की पहली महिला बाइकर क्लब 'बाइकरानी मोटरसाइकिल क्लब की सदस्य थीं. वे अपनी बाइक से लेह और लदाख की कई यात्राएं कर चुकी हैं घटना के बारे में बताया गया है कि जब वे घर जा रही थी तब सड़क पर बने एक गड्ढे से बचने के लिए उन्होंने जैसे ही बाइक टर्न की उनकी बाइक गिर पड़ी और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. वही कहा जा रहा है कि मुंबई में काफी तेज बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से होगले को सड़क में मौजूद गड्ढा दिखाई नहीं दिया और वह अपनी बाइक से रोड़ पर जा गिरी और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. पुलिस ने इस मामले में कहा कि वह ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी जिससे वह ट्रक के निचे आ गयी. पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ और जाग्रति के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (a) (लापरवाही से गाड़ी चलाने) का केस दर्ज किया है. उनके परिवार में अब उनका 9 साल का बेटा और पति है. नागवा बीच सेल्फी लेते वक्त 4 लड़के हुए हादसे के शिकार तीर्थ पर जा रही बस उदयपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत 31 घायल रेलवे का निर्माणाधीन पूल धंसा, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत रामपुर में बस खाई में गिरने से 28 लोगो की मौत, बढ़ सकती है मरने वालो की संख्या हादसों के बाद जागा फरीदाबाद नगर निगम, कमिश्नर ने जेई को किया सस्पेंड