मुंबई: असम के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में बुधवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन में मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और मुंबई सिटी एफसी का मुकाबला जिस प्रकार से शुरू हुआ था, उसे देखकर तो यह लग रहा था कि मैच का विजेता जरूर निकलेगा किन्तु अंतत: यह मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मुकाबले के पहले हाफ में चार गोल पड़े, किन्तु दूसरे हाफ में दोनों टीमें अपने गोल की संख्या में वृद्धि नहीं कर पाई। मेहमान टीम ने जहां एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की थी, वहीं मेजबान टीम भी पहले हाफ के समाप्त होने से पहले बराबरी करने में कामयाब रही थी। हालांकि, दूसरे हाफ में मेजबान टीम मुंबई से एक कदम पीछे ही रही। फिर भी वह इस बात को सुनिश्चित करने में कामयाब रही की मुंबई तीसरा गोल नहीं कर पाए। इस मुकाबले से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इस एक अंक ने नार्थईस्ट को चौथे पायदान पर पहुंचा दिया है। मेजबान टीम के अब पांच मुकाबलों में नौ अंक हो गए हैं। मुंबई भी एक स्थान आगे बढ़ते हुए सातवें पायदान पर पहुंच गई है। उसके पांच मुकाबलों में पांच अंक हैं। भारत दौरे पर आएगी वेस्टइंडीज, रोहित और विराट में होगी नंबर-1 बनने की जंग सचिन करवाना चाहते है दलीप ट्रॉफी में परिवर्तन, बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली को बताई खामियां दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय ताइक्वांडो टीम को मौका मिलने की संभावना बढ़ी