मुंबई: आज मुंबई में किसी को भी कोरोना वैक्सीन नहीं लग सकेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद रखने का फैसला लिया जा चुका है. जी दरअसल वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद किए जाने की घोषणा बीएमसी ने की है और यह घोषणा बीते शनिवार को ही कर दी गई थी. इसी के साथ ही यह भी कहा गया था कि कल यानी सोमवार को सेंटर्स खोले जाएंगे. जी दरअसल बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुरेश काकानी ने साफ किया है कि ''वैक्सीन की कमी की वजह से आज वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद नहीं किया गया है बल्कि रविवार होने की वजह से ये फैसला लिया गया है.'' Dear Mumbaikars. There will be no vaccination at any of the centres tomorrow. Hope you all have a wonderful Sunday. The details for Monday will be shared tomorrow by this handle & the respective wards too. #MyBMCVaccinationUpdate — माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) May 22, 2021 आप सभी जानते ही होंगे कि लगातार वैक्सीन की कमी की खबरें देश भर से सामने आ रही हैं. पहले भी मुंबई में वैक्सीन न होने की वजह से वैक्सीनेशन को रोक दिया गया था. बीते कल बीएमसी ने ट्वीट कर कहा है कि, ''प्रिय मुंबईवासियों, कल किसी भी केंद्र पर टीकाकरण नहीं होगा. उम्मीद है कि कि आप सभी का रविवार शानदार रहेगा. सोमवार की जानकारी ट्वीट के जरिए ही साझा की जाएगी.'' वही उनके अलावा मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि ''पुणे में वैक्सीन कि किल्लत की वजह से शनिवार को वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद कर दिया गया था.'' जी दरअसल उन्होंने मराठी में ट्वीट कर कहा कि, ''वैक्सीन स्टॉक की कमी की वजह से 22 मई को पुणे नगर निगम क्षेत्र के सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा.'' इसी के साथ मुंबई BMC के एक सीनियर ऑफिसर का कहना है कि ''वैक्सीन की किल्लत की वजह से नहीं बल्कि रविवार होने की वजह से वैक्सीनेशन को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है.'' आप सभी को हम यह भी बता दें कि दिल्ली में भी वैक्सीन की कमी हो गई है, जिसकी वजह से 18-44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन फिलहाल रोक दिया गया है. जी दरअसल इस एज ग्रुप के लिए सरकार के पास वैक्सीन नहीं है. वही दिल्ली के सीएम ने केंद्र सरकार से जल्द वैक्सीन मुहैया कराने की मांग भी की है. ATM कार्ड में नकली चिप लगाकर अपराधी करते थे ठगी, इस तरह हुआ खुलासा एनआईए ने एचएम किश्तवाड़ की साजिश में हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के तीन आतंकियों के खिलाफ दर्ज किया मामला साबरमती से टकराया मवेशियों का झुंड, 4 की मौत