आप और हम सभी लोग सड़क किनारे मौजूद ठेलों से छोले-कुल्चे, समोसा, इडली और भी बहुत सारी चीजें खाते रहते हैं. हालांकि हम लोग इस बात पर कभी ध्यान नहीं देते हैं कि यह सब कैसे बनता है. मतलब कि यह सब स्वच्छ्ता में बन रहा है या नहीं. क्योंकि हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसको सुनकर आप एक बार जरुर ठेले पर खाने से पहले सौ दफा सोचेंगे. इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमे एक शख्स इडली की चटनी शौचालय के पानी से तैयार कर रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन का है, जहां सड़क किनारे एक शख्स शौचालय का पानी लेकर इडली की चटनी बना रहा है और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी के साथ वायरल हो गया है और 30 मई को इस वीडियो को ट्विटर पर मिली शेट्टी नाम की यूजर द्वारा साझ किया गया था. आप देख सकते है कि वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि इडली बेचने वाला स्टेशन के टॉयलेट से गंदा पानी लेते हुए नजर आ रहा है और वह इस दौरान वीडियो बना रहे युवक ने जब उसको टोका तो इडली बनाने वाला शख्स सबकुछ छोड़कर अपने काम पर पुनः लौट आया था. इस मामले पर ‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफडीए) के अधिकारी शैलेस अधव द्वारा बताया गया है कि इस व्यक्ति के खिलाफ जांच की जाएगी और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग व्यापार के लिए ऐसे तरीके अपनाते हैं उन सभी पर कार्रवाई होगी. जबकि इस मामले में रेलवे पुलिस ने कहा कि शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ऐसी हरकत को बर्दाशत नहीं किया जाएगा. — mili shetty (@saimili) May 31, 2019 सहकर्मियों ने बर्बाद कर दी इस शख्स की जिंदगी, उकसाने पर कर डाला शर्मनाक काम आज है ‘ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स, इस तरह रखे अपने माता-पिता का ख्याल लाखों की बाइक और कार जीत लें गए कबूतर, जानिए पूरा मामला ? नन्ही उम्र में छोड़ दी थी पढ़ाई, अब भाई-बहन ने 80 साल बाद किया ऐसा कारनामा