मुंबई : विस्फोटक सूर्यकुमार यादव (59) की शानदार अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पांड्या (3 विकेट) व लसिथ मलिंगा (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने बुधवार को चेन्नई के विजयी रथ को रोक दिया। वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान मुंबई ने इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगा चुकी चेन्नई को 37 रन से हराया। IPL 2019 : अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाले क्रिकेट के महायुद्ध में कौन पड़ेगा किस पर भारी ऐसा रहा पूरा मुकाबला जानकारी के लिए बता दें कि सीजन-12 में यह चेन्नई की पहली हार है। वहीं, इस जीत के साथ मेजबान मुंबई 100 इंडियन टी-20 लीग (सुपरओवर जीत के साथ) जीतने वाली पहली टीम बन गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी और मैच हार गई। यह कारनामा करने वाला पहला देश बना न्यूजीलैंड, IPL के बीच वर्ल्ड कप टीम घोषित पांड्या बने मैन ऑफ द मैच प्राप्त जानकारी के अनुसार चेन्नई की तरफ से केदार जाधव ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर मेहमान टीम चेन्नई को अंबाती रायुडू के रूप में पहला झटका लगा। वह बिना खाता खेले डगआउट लौट गए। स्टोक्स के लिए मनहूस है आज का दिन, देश को हरा बैठे थे वर्ल्ड कप राजस्थान से मिली हार के बाद निराश कोहली बोले,- हमने की काफी गलतियां ICC ODI RANKING : कोहली और बुमराह ने पहले स्थान पर बरकरार रखा अपना नाम