IPL 2018 LIVE : मुंबई इंडियंस ने जीता 21 हजार बच्चों का दिल

आईपीएल के 11वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच सीजन का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीम का आज का मैच इस सीजन का तीसरा मैच है. आज होने वाला मुकाबला शाम 4 बजे शुरू हो चुका है. सीजन का यह 9वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जो कि मुंबई का होम ग्राउंड है. दिल्ली ने टॉस जीत लिया है, और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों ही टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. मुंबई और दिल्ली ने अब तक खेले गए अपने दोनों मुकाबले में हार प्राप्त की है. आज हर संभव दोनों टीम सीजन का अपना पहला मुकाबला जीतने की कोशिश करेगी.

टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई ने इस सीजन की सबसे ताबड़तोड़ शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज एविन लुईस और सूर्यकुमार यादव ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में ही इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदार की. मुंबई अब तक अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की दर्शक क्षमता मात्र 33 हजार हैं, और सबसे ख़ास बात यह है कि इस मैदान पर आज मुंबई इंडियन्स को चीयर करने के लिए कुल 21 हजार बच्चे पहुंचे हैं. 

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस को सबसे पसंदीदा टीम माना जाता है. और इसी का नतीजा है कि मुंबई इंडियंस को वानखेड़े पर चेयर करने के लिए कुल 21 हजार बच्चे पहुंचे है. और मुंबई ने अब तक इन बच्चों को एक पल भी मायूस होने का मौका नहीं दिया. मुंबई ने अब तक 13.4 ओवर के खेल में   144 रन बना लिए है.

IPL 2018: मुंबई के इस रिकॉर्ड से गौतम हुए और 'गंभीर'

IPL2018 में अब तक के जादुई आंकड़े

IPL 2018: गंभीर ने मारी खुद के पैर पर कुल्हाड़ी

Related News