एक ज़माना था , जब मुंबई को महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता था, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि मुंबई दुनिया के 16 सबसे असुरक्षित शहरों में शुमार हो गया है.देश की आर्थिक राजधानी का यूँ सबसे असुरक्षित शहर में शामिल हो जाना खेदजनक है. बता दें कि इकोनोमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट की सेफ सीटीज इंडेक्स 2017 में दुनिया के 60 शहरों की सूची जारी की है, जिसमें मुंबई 45 वीं पायदान पर है. 2015 में 50 शहरों पर शोध किया गया था जिसमें मुंबई 45 वें नंबर पर था. वह आज भी वहीँ कायम है.जबकि दिल्ली सुरक्षा के मामले में 43 वें नंबर पर है.अफ़सोस की बात यह है कि मुंबई में आतंकी हमले के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई कदम उठाए गए ,फिर भी पुलिस लोगों को सुरक्षा देने में असफल रही है.इस बारे में पुलिस कमिश्ननर डी सिवानंदन का कहना है कि हम अव्वल शहरों की तरह आत्मरक्षा की ट्रेनिंग में पीछे हैं. उल्लेखनीय है कि सबसे सुरक्षित शहरों में टोक्यो, सिंगापुर और ओसाका अव्वल हैं. हालाँकि असुरक्षित शहरों में पाकिस्तान का करांची, म्यांमार की यांगों और बांग्लादेश का ढाका भी दुनिया में आवासीय दृष्टि से सबसे असुरक्षित शहर है. यह भी देखें फेरी वालों की पिटाई से एमएनएस कार्यकर्ता घायल मुंबई के रेड लाइट एरिया में पहुंचकर हैरान रह गई ये एक्ट्रेस