ट्वीट विवाद पर बोलीं मुंबई महापौर- 'शिवसेना कार्यकर्ता ने गुस्से में आकर किया था'

मुंबई: मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने हाल ही में एक बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि ''आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर विवाद पैदा करने वाले उनके टि्वटर हैंडल से किया गया ट्वीट शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने ''गुस्से में आकर'' पोस्ट किया था।'' जी दरअसल शिवसेना नेता पेडनेकर ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि, ''जब मैं बुधवार को यहां बांद्रा-कुर्ला परिसर में एक कार्यक्रम में भाग ले रही थी तो मेरा मोबाइल फोन पार्टी के एक कार्यकर्ता के पास था जिसने ट्वीट कर दिया।'' आगे उन्होंने कहा, ''जब मैंने वापस फोन लिया तो मैंने उसे तुरंत ट्वीट डिलीट कर दिया।''

क्या है मामला- जी दरअसल, बुधवार को एक टि्वटर उपयोगकर्ता ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के कोविड-19 रोधी टीके की आपूर्ति के वैश्विक अनुबंध की स्थिति के बारे में महापौर से सवाल पूछा। टि्वटर उपयोगकर्ता ने पूछा कि ''कॉन्ट्रैक्ट किन्हें दिया गया?'', तो इस पर पेडनेकर ने जवाब दिया, ''तुम्हारे बाप को।'' हालाँकि अब किशोरी पेडनेकर ने वह आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट कर दिया है लेकिन उसके पहले ही उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह सब देखने के बाद उन्होंने आज दिए एक बयान में कहा कि, ''शिवसेना कार्यकर्ता ने ''गुस्से में आकर'' ट्वीट कर दिया लेकिन मैंने अपना फोन वापस मिलने के फौरन बाद इसे डिलीट कर दिया और कार्यकर्ता को ऐसी हरकत करने के खिलाफ आगाह भी किया।''

इसके अलावा किशोरी पेडनेकर ने यह भी कहा कि, ''मैंने इससे सीख ली है कि मोबाइल फोन ऐसे व्यक्ति को भी नहीं देना चाहिए जो आपके बहुत करीब हो।'' आपको बता दें कि किशोरी पेडनेकर का ट्वीट वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने महापौर की आलोचना भी की।

VIDEO: इवनिंग वॉक पर निकले नसीरुद्दीन शाह, पुलिस ने वापस लौटाया घर

पत्नी निशा करती थीं करण मेहरा के साथ मार-पीट, अभिनता बोले - 'आत्महत्या के ख्याल आने लगे'

प्रेमिका से हुई अनबन तो शराब पीकर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक

Related News