मुंबई में महिला पर थूका, पुलिस ने आरोपित मोहम्मद इलियास को दबोचा

मुंबई: मायानगरी मुंबई के सांताक्रूज इलाके में अभी हाल ही में एक मणिपुरी महिला पर थूके जाने का मामला प्रकाश में आया था। आरोपित को 6 अप्रैल को मुंबई के कलिना इलाके से अरेस्ट कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना तब सामने आई जब पीड़िता के एक दोस्त लिंडा न्यूमी ने सोशल मीडिया पर भयावह घटना के सम्बन्ध में पोस्ट किया और अपने दोस्त पर एक बाइक से थूके जाने की घटना की जानकारी दी।

अभियुक्त की पहचान आमिर मोहम्मद इलियास रूप मे हुई है। वह कुर्ला का निवासी है। मणिपुरी महिला अपने एक मित्र के साथ गीता विहार जंक्शन से सांताक्रूज में कलिना मिलिट्री कैंप की तरफ जा रही थी, जहाँ 6 अप्रैल को किराने का और अन्य आवश्यक सामान बाँटा जा रहा था। उसी दौरान आमिर मोहम्मद इलियास, जो डिलीवरी बॉय का काम करता है, बाइक से उनके पास आया और अपना मास्क हटाकर कलिना सिग्नल के निकट उन पर थूक दिया।

पीड़ित ने वकोला पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने कहा कि, थूकने की इस घटना से मैं काफी सहम गई, जिसके कारण मैं बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट नहीं कर पाई। इसके बाद पुलिस ने CCTV कैमरे खंगालने शुरू किए और आख़िरकार आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

चीन को पहली चोट, हुंडई और पोस्को भारत में लगा सकती है प्लांट्स!

कोरोना संकट में इस बैंक का शुद्ध मुनाफा 15.4% बढ़ा

अगर हर महीने चाहिए पेंशन तो, इस स्कीम में इन्वेस्ट करें पैसे

Related News