मुंबई: मुंबई के कांदिवली में रविवार (28 मई) को गणेश नगर लालजी पाड़ा में ज्वेलरी शॉप के मालिक की गोली मारकर हत्या करने के जुर्म में मुंबई पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पकड़ में आया है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम रोहित पाल है. वह हत्या को अंजाम देने के बाद फौरन ट्रेन पकड़कर युपी फरार हो गया था. वहीं ये पूरी घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में दर्ज हो गई थी. जिसमें आरोपी रोहित पाल 32 साल के मनोज सिंह चौहान को गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं, CCTV में वो कमर में पिस्टल लगाकर जाते हुए भी नज़र आ रहा है. आरोपी घटना के बाद स्टेशन पर पहुंचा, वहां के सीसीटीवी में भी कैद हुआ. हत्या का करण तो अभी पूरी तरह से सामने नहीं आया है, मगर सूत्रों की माने तो हत्या की वजह प्रेम प्रसंग है. बता दें कि मुंबई के कांदिवली गणेश नगर लालजी पाड़ा में एक शख्स की संदिग्ध मौत से खलबली मच गई थी. कुछ लोगों का कहना था व्यक्ति पर गोलीबारी की गई है. हालांकि, पुलिस पहले इस बात को नकार रही थी. कांदिवली पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. कल पुलिस ने कहा था कि गोलीबारी जैसी कोई घटना अभी तक सामने नहीं आई है. व्यक्ति ऊंचाई से गिरा इसलिए उसकी जान गई है. लेकिन, अब आरोपी के अरेस्ट होने के बाद जल्द ही मामले का खुलासा होने कि संभावना जताई जा रही है। 'साक्षी हत्याकांड की खबर सुन भावुक हुए PM मोदी', बोले भाजपा MP हंस राज हंस साक्षी हत्याकांड को लेकर हुआ एक और बड़ा खुलासा, सामने आया नया VIDEO गाय का रेप करते CCTV में कैद हुआ हसन खान, स्थानीय महिला बोली- ये तीसरी घटना, हर बार छोड़ देती है पुलिस !