मुंबई: गुरुवार को मुंबई शेयर बाजार में तेजी का दौर देखा गया और सेंसेक्स ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई 282 अंक ऊपर 36548 पर बंद हुआ वही निफ्टी 74 अंक ऊपर 11023 पर बंद हुआ.आज सुबह से ही सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी और निफ्टी में भी 63 से ज्यादा अंक की तेजी थी. सेंसेक्स ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई 36492 तक पहुंचा वही निफ्टी ने 11021 का आंकड़ा छुआ. पिछली बार 29 जनवरी को कारोबार 34,443.98 अंक के उच्च स्तर तक गया था. निफ्टी पहले 11171 तक जा चुका है. तेल कंपनियों के शेयरों में आज तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 282.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,548.22 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 89.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,037.45 पर दिन भर कारोबार करते रहे. 30 शेयरों वाला बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 158.3 अंकों की मजबूती के साथ 36,424.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,006.95 पर खुला था और दिन भर शानदार कारोबार किया. ब्रोकरों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों की भारी लिवाली और रुपये में सुधार से शेयर बाजारों में धारणा मजबूत रही. इसके अलावा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों का रुख सकारात्मक बना रहा. बिजनेस रैंकिग में ओडिशा 14वें स्थान पर, विपक्ष ने इसे सरकार की विफलता बताया सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त के साथ कारोबार बंद विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत