मुंबई: आज सुबह शेयर बाजार सपाट कारोबार के साथ शुरू हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर कारोबार के साथ आगे बढ़ रहे है. सुबह सेंसेक्स 55 अंक ऊपर 36,428 और निफ्टी 6 अंक ऊपर 10,987 पर रहा . बुधवार को गिरावट जारी रही थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 146.52 अंक के निचे जाने के बाद 36,373.44 पर और निफ्टी 27.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,980.45 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 202.45 अंकों की तेजी के साथ 36,722.41 पर खुला और 146.52 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 36,373.44 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स ने 36,747.87 के ऊपरी और 36,320.92 के निचले स्तर तक पंहुचा था कल ओनएजीसी (2.69 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.95 फीसदी), यस बैंक (0.92 फीसदी), एचडीएफसी (0.91 फीसदी) और हीरो मोटो कॉर्प (0.63 फीसदी) में तेजी रही थी. वही टाटा स्टील (5.22 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (2.74 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.57 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.37 फीसदी) और टाटा मोटर्स (2.19 फीसदी) के शेयर गिरते रहे बात करे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक कि तो वहा निफ्टी 52.15 अंकों की तेजी के साथ 11,060.20 पर खुला और 27.60 अंकों या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 10,980.45 पर बंद हुआ. इसे भी देखें - बाजार का आगाज आज तेजी के साथ पीएनबी सहित पांच बैंक अब सरकार भरोसे कल के बजाय आज बाजार में सुधार