पटना: आप सभी जानते ही होंगे बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में जीत नीतीश कुमार को मिली है। ऐसे में महागठबंधन ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी थी। वहीँ LJP के खाते में 1 तो ओवैसी की पार्टी AIMIM के कहते में 5 सीटें आईं। यह देखने के बाद मशहूर शायर मुनव्वर राना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में उन्होंने शायरी के माध्यम से एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं कि, 'मुसलमानों, तुम्हें ओवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो।' मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो। मैं तो शायर हूँ मेरी बात कहां मानोगे, तुमने झुठला दिए दुनिया में पयम्बर कितने।#Bihar — Munawwar Rana (@MunawwarRana) November 11, 2020 अब इस समय मुनव्वर राणा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गईं हैं। वैसे मुनव्वर राणा इसके पहले भी कुछ मामलों में तीखा बोल कर चर्चा में रहे हैं। आप सभी फिलहाल यहाँ ट्वीट देखिये जिसमे मशहूर शायर मुनव्वर राना ने लिखा है, ''मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो।'' उन्होंने आगे लिखा, ''मैं तो शायर हूँ मेरी बात कहां मानोगे, तुमने झुठला दिए दुनिया में पयम्बर कितने।'' अब बात करें बिहार चुनाव के बारे में तो यहाँ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पांच सीटें जीत कर सीमांचल में गहरा प्रभाव छोड़ा है। इसके अलावा मिथिला एवं कोसी इलाके में भी पार्टी का बेहतरीन असर नजर आया है। वहीँ महागठबंधन के बारे में बात करें तो बिहार चुनाव में कई घंटों की काउंटिंग के बाद आए परिणाम में महागठबंधन को 110 सीटें मिली और वह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नन्हे मेहमान संग नजर आईं करीना, तैमूर ने भी की मस्ती शिवसेना ने सामना में कसा नीतीश पर तंज- 'उनको CM बनाना अपमान जैसा होगा' भूमि विवाद को लेकर की भाई की हत्या, पिता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट