लखनऊ: शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आ रही है। उन्हें लखनऊ के SGPGI में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने हालत उनकी गंभीर बताई है। उनका ऑपरेशन होना है। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। जानकारी के अनुसार, शायर मुनव्वर राणा किडनी की परेशानी के कारण डायलिसिस पर चल रहे हैं। हालांकि, अभी तक उपचार दिल्ली में चल रहा था। उसके बाद से मुनव्वर राणा अपने घर पर ही स्वास्थ्य लाभ रहे थे। बीते दिन मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ख़राब हो गई। इसके बाद परिजनों ने लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया, जहां पर डॉक्टरों ने मरीज के ऑपरेशन की सलाह दी है। ऑपरेशन आज ही होना है। PGI की जनसंपर्क अधिकारी कुसम यादव के अनुसार, मुनव्वर राणा को भर्ती किया गया। इससे पहले उन्हें कार्डिक अरेस्ट पड़ा था, तब भी एडमिट किया गया था। बुजुर्ग मरीज को नेफ्रो की दिक्कत है। इस कारण उनको मल्टीपल ऑर्गन प्रॉब्लम है। आज उनकी पथरी का ऑपरेशन किया जाएगा। दरअसल, राणा की काफी समय से किडनी में पथरी की समस्या से जूझ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की PRO ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जैसे ही मरीज मुनव्वर राणा को रिलीफ मिलेगा, तो उनका आगे का ट्रीटमेंट किया जाएगा। फिलहाल उनके ऑपरेशन की तैयारी है। AIIMS गोरखपुर को आज मिलेंगे 14 नए ऑपरेशन थिएटर, शुरू हो सकेंगी बड़ी सर्जरी आईएमएफ: क्रिप्टो निवेशकों की सुरक्षा के लिए नियामकों को सुचारू करना चाहिए विकास दुबे के रिश्तेदारों पर एक्शन, 50 करोड़ की संपत्ति सील