हत्या के आरोपी पुलिस की गरफ्त में, 24 घण्टे में हुआ खुलासा

देवास/ब्यूरो। शहर के आदर्शनगर निवासी बीएनपी से सेवानिवृत्त कर्मचारी की  हत्या जमीन को लेकर हुई थी।  इस मामले में देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी रवि देवड़ा अपने अन्य साथी गजराज रंगवाल, अनिल परिहार, सुनिल के साथ हत्या वाले दिन मृतक को देवास से कार में बैठाकर सिया घाट ले गए। 

इस दौरान एक आरोपी मृतक की बाइक लेकर मौके पर गया था। बीच रास्ते में ही आरोपियों ने मृतक हुकुम सिंह सोलंकी की गमछे व रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को कन्नौद के जंगल में तीन सो फीट की गहरी खाई में बाइक के साथ घाट से नीचे फेंक दिया। जिससे ऐसा प्रतीत हो की मृतक की मृत्यु दुर्घटना में हुई हो जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक हुकुमसिंह सोलंकी के द्वारा अपने रिश्तेदार रामकन्या पति स्व. कालूसिंह उम्र पचास वर्ष निवासी ग्राम मड़का थाना बीएनपी को पुष्पकुंज कॉलोनी इटावा देवास में मे मकान दिलवाया था ग्राम मड़का में रवि देवड़ा के दादाजी रतनलाल के नाम से कुल 14 बीघा जमीन थी उक्त जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद भी चल रहा था। 

विवाद के कारण ही इस हत्या को अंजाम दिया गया था। कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि पिता कालूराम उम्र बत्तीस निवासी ग्राम मड़का थाना बीएनपी, गजराज पिता बाबूलाल उम्र पच्चीस निवासी कंचनपुर थाना बीएनपी, अनिल पिता रमेश परिहार उम्र पच्चीस निवासी भटोनी थाना टोंकखुर्द, आशीष पिता मांगीलाल सोलंकी उम्र पच्चीस  निवासी इटावा व सुनील पिता नारायण सिंह परमार उम्र छब्बीस निवासी झालाराम नगर सिविल लाइन देवास को गिरफ्तार कर देवास पुलिस  द्वार मृतक हुकुम सिंह सोलंकी हत्या काण्ड का 24 घण्टे में किया खुलासा।

देवास जिले में 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जाएगा नेत्रदान पखवाड़ा

देवास जिले में 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जाएगा नेत्रदान पखवाड़ा

यूरिया का अवैध परिवहन करने पर दर्ज हुई एफआईआर

Related News