कानपुर में दो दिन से लापता मीट व्यापारी का इस हालत में मिला शव

कानपुर : शहर के जरौली में दो दिन से लापता मीट व्यापारी का शव बुधवार सुबह बर्रा के वनपुरवा में बोरे के अंदर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मॉर्निंग वॉकर्स की सूचना पर संबंधित थाने की पहुंची और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक शव से बायां हाथ और दाएं हाथ की दो अंगुली भी गायब मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

कोच्चि में दी निपाह वायरस ने दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा- घबराएं नहीं

इस तरह हुआ घटनाक्रम 

जानकारी के मुताबिक जरौली फेज वन निवासी प्रेम कुमार (55) की घर के पास नरपत नगर में मीट की दुकान थी। परिवार में पत्नी रेखा और चार बच्चे सोनम, पूनम, रवि और पंकज हैं। पत्नी रेखा के मुताबिक, सोमवार देर शाम पति दुकान से निकले थे लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचे। मंगलवार को बर्रा विश्व बैंक जे सेक्टर में उनकी बाइक लावारिस हालत में पुलिस को मिली थी। गाड़ी के पेपर के आधार पर उनकी बाइक की पहचान हुई थी। इसपर महिला ने पति के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर भी दी थी। 

पुलवामा में ईद के दिन भी आतंकियों ने मचाया आतंक, चलाई अंधाधुंध गोलियां

इसी के साथ बुधवार सुबह जरौली के वनपुरवा में मॉर्निंग वॉकर्स ने जूट के बड़े बोरे से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बर्रा थाने की पुलिस ने बोरा खोला तो उसके अंदर प्लास्टिक के बोरे में अधेड़ का शव ट्यूब से  बंधा मिला। उसका बायां हाथ और दाएं हाथ का अंगूठा व एक अंगुली भी गायब मिली। शव देख इलाके में सनसनी फैल गई।

भोपाल के ईदगाह मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी मुबारकबाद

Cricket World Cup के मदृेनजर DishTV दे रहा एक साल का फ्री रिचार्ज जीतने का मौका

नर्मदा नदी न्यास का अध्यक्ष बनते ही कंप्यूटर बाबा ने की सरकार से ऐसी मांग

Related News