नेपोट‍िज्म पर फूटा इस एक्टर का गुस्सा, कहा- 'टैलेंट ही इंसान...'

बॉलीवुड और फेमस टीवी सीरियलों में काम करने वाले राकेश बेदी इन दिनों थिएटर प्ले लिखने में व्यस्त हैं. वहीं टीवी के सीनियर कॉमिक एक्टर राकेश बेदी जल्द ही दिल्ली में अपने थिएटर प्ले 'पत्ते खुल गए' के लिए दिल्ली में हैं और देख भाई देख और भाबी जी घर पर हैं जैसे सीरियलों में नजर आने वाले राकेश बेदी से जब पूछा गया कि ''स्कूल के दिनों में मोनो एक्टिंग करने से लेकर प्लेराइट बनने तक उनका एक्टिंग का सफर कैसा रहा है?'' तो इस सवाल के जवाब में राकेश बेदी ने कहा, 'बहुत बढ़िया और सुखद. मैं पिछले 16-17 सालों से एक मसाज नाम का मोनो प्ले कर रहा हूं. इसे मैं दिल्ली, मुंबई, भोपाल और यहां तक कि विदेशों में भी कर चुका हूं. मोनो एक्टिंग एक एक्सपीरियंस की तरह है और बहुत चैलेंजिंग होते हैं. जनता को 1-2 घंटों के लिए अपने साथ जोड़े रखना बहुत मुश्किल काम है. एक एक्टर को हमेशा चीजों पर ध्यान देना पड़ता है. कॉमेडी ने मुझे हमेशा अपनी ओर आकर्षित किया है. इसलिए मेरे हर काम में कॉमेडी जरूरहोती है.' इसी के साथ जब उनसे पूछा गया कि ''क्या आपको कॉमेडी करने के लिए टाइपकास्ट का कोई पछतावा है?''

इसपर उन्होंने कहा, 'नहीं, बिल्कुल नहीं. ह्यूमर में मेरा निजी इंटरेस्ट है. मैं अपने लिखने और एक्टिंग में कॉमेडी शामिल करने की कोशिश करता हूं. मेरा वो मतलब नहीं था नाम का प्ले मैंने कुछ समय पहले अनुपम खेर और नीना गुप्ता के साथ किया था. वो प्ले एक अकेले आदमी के बारे में थे लेकिन हमने उसे मजाकिया अंदाज में दिखाया था. हमारे नया शो पत्ते खुल गए में भी कॉमेडी होगी. हम सभी को ये समझने की जरूरत है कि जनता काफी समझदार है और टीवी हो थिएटर लोगों को अच्छी कहानियां देखना पसंद आता है.'

वहीं आगे उन्होंने नेपोट‍िज्म पर कहा, 'जो भी मैं करता हूं. उससे मेरे आसपास के लोगों और करीबियों को असर पड़ता. अगर मैंने रिद्धिमा को एक चांस दिया और उन्होंने अच्छा परफॉर्म नहीं किया, तो मैं उन्हें शो से निकाल दूंगा. अंत में टैलेंट ही इंसान के अंदर जरूरी होता है. काम दिया जा सकता है लेकिन वो परफॉरमेंस पर निर्भर करता है. हम सभी जनता की तरफ जवाबदेय हैं.

अमिताभ के गले लगकर टीवी की नागिन मौनी रॉय ने दी जन्मदिन की बधाई

कभी एक शो से रातोंरात हिट हुआ था यह एक्टर, अब हो गई है ऐसी हालत

बिग बॉस के घर में बिकिनी पहनने से इस एक्ट्रेस ने किया साफ़ मना, कहा- 'मेरे संस्कार ऐसे नहीं...'

Related News