नई दिल्ली: अमेरिका ने एक मुस्लिम बास्केटबॉल महिला खिलाडी के खेलने पर रोक लगा दी है. लड़की का कसूर सिर्फ इतना था की वह हिजाब पहनकर खेल रही थी. खिलाडी दसवी क्लास की छात्रा है और वह रीजनल हाईस्कूल चैम्पिनयशिप में भाग लेने वाली थी. बताते चले कि महिला खिलाडी ने शुरुआत में 24 गेम्स बिना किसी पाबन्दी के खेला था, लेकिन पिछले कुछ हफ्ते से उसे हिजाब पहनकर स्कूल में खेलने नही दिया जा रहा है. वही 3 मार्च को हुए रीजनल हाईस्कूल चैम्पियनशिप के किसी भी गेम में खिलाडी महिला को उसके कौच ने हिजाब पहनकर खेलने कि इजाज़त नही दी. किसी भी गेम ना खेल पाने की वजह से गुस्साई महिला खिलाडी ने कहा कि उसे कानून के सामने यह साबित करना है कि वह धार्मिक वजहों से सिर पर कपड़ा बांधती है. तो वही कौच का कहना है कि हमें पहले कभी इस रूल के बारे में नहीं बताया गया था. IndVsAus : पुजारा का दोहरा शतक, साहा का शतक, भारत का स्कोर 550 पार धोनी के चोरी हुए 3 मोबाइल मिले, फ़ोन में टीम इंडिया से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी करुण नायर की गलती पर भड़के विराट और संजय