बीफ के शक में होटल कर दिया सीज़

जयपुर। जयपुर में कथित तौर पर बीफ तैयार किए जाने और बीफ परोसे जाने के आरोपों के बीच होटल को सीज़ कर दिया गया है। मगर इस कार्रवाई के विरूद्ध मुस्लिम समुदाय सड़कों पर आ गया और कथित तौर पर दो लोगों से मारपीट तक की गई। जब होटल में रखे मांस की जांच की गई तो वह चिकन निकला। हालांकि होटल को बंद करवा दिया गया है। मुस्लिम संगठनों के ही साथ करीब एक दर्जन सामाजिक संगठनों द्वारा इसके विरूद्ध शहीद स्मारक का विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।

लोगों ने आरोप लगाया कि इस मामले में जांच रिपोर्ट नहीं आई तो फिर होटल को सीज़ क्यों नहीं किया गया। मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के संयोजक राशिद हसन द्वारा कहा गया कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद मुस्लिम डरे हुए हैं।

करीब ढाई सौ लोगों के नौकर और मैनेजर की पिटाई करने और पुलिस की पिटाई करने वाले लोगों को अशांति फैलाने के आरोप में पकड़ने को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया। जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने यह कहा कि शहर में यदि बूचड़खाने बंद किए जाऐंगे। गौ मांस को लेकर उन्होंने केवल यही कहा कि हर कहीं मांस को नहीं फैंका जा सकता है।

वाहनों की जांच कर रहे यातायात पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी भी फाड़ी

इंदौर में मिलेंगे अब राशन दुकानों पर छोटे वैध सिलेंडर

खुलेआम बिक रहे अवैध गैस सिलेंडर

 

 

 

 

Related News