लोकसभा चुनाव: यूपी के मुस्लिमों का आरोप, कहा - हमें डालने नहीं दिया जा रहा वोट

लखनऊ:  मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में भी कबूलपुर मतदान केंद्र में सुबह से मतदान नहीं हो सका है. सुबह 6 बजे से मुस्लिम महिलाएं मतदान के लिए यहाँ पहुँच गई थी. महिलाओं का आरोप है कि जानबूझकर कर प्रशासन उन्हें मतदान करने से रोक रहा है. इतना समय गुजर जाने के बाद भी ईवीएम सही क्यों नहीं की गई. 

वहीं, एक ही कबूलपुर मतदान केंद्र में तीन बूथ हैं, दो में मतदान हो रहा है और एक बूथ 203 पर अभी तक वोटिंग आरम्भ नहीं हुई है. इस बूथ पर लगभग 1 हजार मतदाता है, जिसमें लगभग 90 प्रतिशत मुस्लिम वोटर है. अब वोटर वापस लौट चुके है और लगातार हंगामा हो रहा है.  जौनपुर जिले में शामिल मछलीशहर संसदीय सीट पर छठे चरण में रविवार को छठे चरण में मतदान हो रहा है. भाजपा ने यहां से भोलानाथ को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बसपा से त्रिभुवन राम चुनावी रण में हैं. 

इस बार सीट से कुल 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मछलीशहर लोकसभा सीट पर 2014 में कुल 52.33 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2009 के चुनाव में इस सीट पर केवल 41.02 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस सुरक्षित सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रामचरित्र निषाद निर्वाचित हुए थे. रामचरित्र निषाद ने समाजवादी पार्टी (सपा) के भोलानाथ को 1,72,155 वोटों के भारी अंतर से हराया था. 

दिल्ली में कई पोलिंग बूथ पर EVM ख़राब, कांग्रेस बोली- सिर्फ मुस्लिम इलाकों में ही आई खराबी

सुल्तानपुर से सामने आया बूथ कैप्चरिंग का मामला, महागठबंधन प्रत्याशी पर मेनका ने लगाए आरोप

जनसभा में बोली ममता- भाजपा की सीटें कम होंगी और सात राज्यों में उसे एक भी सीट नहीं मिलेगी

 

 

Related News