ट्रिपल तलाक़ पर वोट करने वाली आतिया को है भाजपा से उम्मीदें

सहारनपुर। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आने के बाद अब भाजपा से उम्मीद की जा रही है कि वह अपने वादों को पूरा करेगी। ऐसे में मुस्लिम महिलाओं को भी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी ट्रिपल तलाक के मसले पर गंभीरता से कार्य करेगी। दरअसल मुस्लिम महिलाओं ने बड़े पैमाने पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोटिंग की थी। भाजपा ने भी यही माना है कि मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मसले पर उसके समर्थन में मतदान किया है।

गौरतलब है कि सहारनपुर की आतिया साबरी ने ट्रिपल तलाक के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा था कि वे तीन तलाक के मसले पर भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र में तीन तलाक का मसला सामने रखा था। उन्हें उम्मीद है कि इस मसले पर जरूरत कुछ होगा।

उन्होंने जो याचिका दायर की है उसे लेकर 30 मार्च को सुनवाई होनी है। उन्होंने भाजपा को तीन तलाक पर वोट करते हुए मीडिया को बताया कि वे मानती हैं कि भाजपा इस मसले पर जरूर महिलाओं के पक्ष में काम करेगी।

ट्रिपल तलाक़ पर महिलाऐं कर रही RSS के अभियान में भागीदारी

आजम के पोस्टर पर पोती कालिख

मनोज सिन्हा संभाल सकते हैं उत्तरप्रदेश CM की कुर्सी

 

 

 

 

Related News