काशी में मुस्लिम महिलाओं ने खेली होली, देश को दिया एकता का सन्देश

लखनऊ: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की मुस्लिम महिलाओं ने मोहब्बत के गुलाल से एक दूसरे को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का संदेश दिया है। वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने सुभाष भवन लमही में मुहब्बत का गुलाल उड़ाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली के पर्व पर मुस्लिम महिला फाउण्डेशन और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान लमही के इन्रे यश नगर के सुभाष भवन में “मुस्लिम महिलाओं की गुलालों की होली” कार्यक्रम रखा गया था।

ढ़ोलक की थाप और होली के गीतों के बीच वातावरण में उड़े गुलालों ने भारत की सांझा संस्कृति की झलक पेश की। मुस्लिम महिलाएं बेशक नकाब में थी, किन्तु उन्होंने सामाजिक सौहार्द के लिए एक दूसरे को रंग लगाया। इन महिलाओं ने एक-दूसरे से गले मिलकर धर्म जाति के भेद को मिटाकर रिश्ते की डोर में बंधने का संदेश भी दिया।

मुस्लिम महिलाओं ने एक-दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाया, हंसी ठिठोली की, फिजाओं में गुलाब की पंखुड़ियों ने मोहब्बत की महक बिखेरी और दुनियां को एकता का संदेश दिया। ढोल की थाप पर जब होली गीत शुरू हुआ, तब मुस्लिम महिलाओं ने अपने गीतों में काशी विश्वनाथ के साथ भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण को भी शामिल किया।

करनाल के PNB बैंक में डकैतों का दावा, सुरंग खोदकर अंदर घुसे और ...

2024 तक अमेरिका की बराबरी कर लेगा भारत.. लेकिन कैसे ? नितिन गडकरी ने राज्यसभा में बताया प्लान

हिमाचल प्रदेश में क्षत्रिय संगठनों का हिंसक प्रदर्शन, SSP सहित पुलिस के 4 जवान घायल

 

Related News