नईदिल्ली। मुस्लिम धर्मावलंबी माह ए रमजान में आज शब ए कद्र की रात मनाऐंगे। इसे बड़ा पाक माना जाता है। इस रात्रि में मुस्लिम धर्मावलंबी मस्जिदों में तरवीह की नमाज अता करते हैं। माना जाता है कि इसी दिन मुस्लिम धर्मावलंबियों का बड़ा रोज़ा होता है। दरअसल रमजान मुबारक के तीसरे असरे की 27 वीं शब को शब ए कद्र मनाया जाता है। इस दिन रात्रिभर मस्जिदों में इबादत करने के बाद मुस्लिम धर्मावलंबी अपने अजीजों, रिश्तेदारों की कब्रों पर सुबह सवेरे पहुंचेंगे और उनकी कब्रों पर फूल पेश कर फातिहा पढ़ेंगे। इसी के साथ वे इन लोगों की मगफिरत हेतु दुआऐं करेंगे। इस दिन मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा माना जाता है कि अल्लाह गुनाहों की माफी मांगने वालों के गुनाहों को माफ कर देते हैं। इस दिन को मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए अहम माना जाता है। ऐसे में आज मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मस्जिदों में पहुंचकर शब ए कद्र की इबादत की जाएगी। मुस्लिम भाइयों ने गाय के दूध से खोला रोजा अब बिना नेल पेंट हटाए मुस्लिम महिलाऐं कर सकेगी धार्मिक प्रक्रियाएं पूरी अयोध्या में मुस्लिमों ने गाय के दूध से खोला रोज़ा, RSS की इफ्तार पार्टी में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द