ईद से पहले मुस्लिम संगठनों ने मुसलमानों से की ख़ास अपील, दी ये सलाह

नई दिल्ली: ईद के मौके पर मुस्लिम संगठनों की तरफ से मुसलमानों के लिए एक खास अपील जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि देश के अधिकतर हिस्सों में सांप्रदायिक सौहार्द बुरी तरह प्रभावित हुआ है. नफरत फैलाने वाले तत्व देश में शांति और भाईचारे को समाप्त करना चाहते हैं. अपील में आगे कहा गया है कि ईद का यह पर्व सबके लिए फिर से अच्छे संबंधों की बहाली का मौका बने और किसी भी सांप्रदायिक तत्व को नफरत फैलाने का अवसर न मिले. इसके लिए मुस्लिमों के सभी प्रमुख संगठनों और धार्मिक हस्तियों ने देश के मुसलमानों से अपील की है कि वो रमजान में और ईद के अवसर पर नीचे बताई गई बातों का ख्याल रखें. 

-अपनी बस्तियों और मोहल्लों में शांति समितियों के साथ और हम वतन भाइयों के साथ बैठकें करके सुनिश्चित करें कि किसी भी अराजक तत्व को नफरत फैलाने का अवसर न मिले, यदि कोई ऐसा करता है तो सभी मिलकर उसके विरुद्ध प्रशासन से शिकायत करें.

-स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करें और कोशिश करें कि वे किसी भी प्रकार से कानून और व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देंगे.

-राज्य, जिला, स्थानीय स्तर पर अन्य धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करें और उनसे अपील कराएं किसी भी दल या सांप्रदायिक तत्वों के दबाव में लोग ऐसा काम न करें जिससे देश में शांति पर नकारात्मक असर पड़े.

- प्रयास करें कि गैर मुस्लिम शख्सियतों के साथ-साथ इंसाफ पसंद पत्रकार ईदगाह के बाहर उपस्थित रहें, जहां संभव हो CCTV कैमरों का इस्तेमाल किया जाए.

-सभी मुसलमान ईदगाह जाते और लौटते वक़्त शांतिपूर्ण रहें और यदि कोई उन्हें भड़काने का प्रयास करे तो उसके उकसावे में न आएं.

-ईद के खुतबे में बहुत सावधानी और स्पष्ट भाषा का इस्तेमाल करें ताकि आपकी बातों को कोई गलत तरीके से पेश न कर सके.

बर्खास्त किए जा सकते हैं IPS अफसर मणिलाल पाटीदार, 18 महीनों से हैं फरार

यूपी पेपर लीक केस: मास्टरमाइंड समेत 3 आरोपियों पर लगी रासुका

जम्मू: PM मोदी की रैली के पास जहाँ हुआ था विस्फोट, वहां मिले RDX के निशान

 

 

Related News