नई दिल्ली : नए साल से सरकार सोने की ज्वेलरी पर हॉलमार्क को अनिवार्य करने जा रही है. जी हाँ जनवरी से सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क अंकित होना अनिवार्य होगा. इसकी शुद्धता को मापने की इकाई अर्थात कैरेट का उल्लेख किया जाना भी सभी दुकानदारों को अनिवार्य होगा. यह जानकारी शुक्रवार को खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने दी. बीआइएस (भारतीय मानक ब्यूरो) द्वारा प्रायोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे पासवान ने कहा कि "अभी लोगों को स्वर्ण आभूषण की शुद्धता व गुणवत्ता का पता नहीं होता है। हम आभूषणों पर हॉलमार्क अनिवार्य करने की योजना बना रहे हैं। यह जनवरी से हो सकता है।" आगे उन्होंने कहा कि हालांकि अभी भी आभूषणों पर हॉलमार्क अंकित किया जाता है लेकिन यह सोने के शुद्धता की जानकारी देने के लिए पर्याप्त नहीं है. इस तरह की अनिवार्यता से अब हॉलमार्क के साथ ही सोने की शुद्धता की जानकारी के लिए आभूषणों पर कैरेट का भी उल्लेख किया जायेगा. फ़िलहाल कैरेट के लिए तीन श्रेणियाँ प्रयोग में लायी जायेगी जो 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट की होंगी. सोना लुढ़का ,चांदी फिसली कसौटी पर खरा नहीं उतरा जीएसटी पोर्टल बिट कॉइन : क्रिप्टो करंसी डीलर्स पर लग सकता बैन