नोएडा में बाहर निकलने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर, आज बंद रहेंगे ये रास्ते

नोएडा: आज रविवार को नोएडा के गेझा गांव में श्रीकांत त्यागी को लेकर त्यागी समाज एक बड़ी महापंचायत करने जा रहा है। जिसके मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा के भंगेल एवं गेझा गांव के आसपास के सभी रूट को डायवर्ट कर दिया है। साथ-साथ इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है। वहीं शहर के चप्पे-चप्पे पर हालात पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

दरअसल, त्यागी समाज के नेताओं ने बताया कि श्रीकांत की पत्नी और उसके घरवालों को भी प्रताड़ित किया गया है। इसलिए अब इस मामले के अपराधियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही इस मामले में त्यागी समाज पर भी कुछ व्यक्तियों ने छींटाकशी की, ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। इसको लेकर पश्चिम यूपी में त्यागी समाज की बैठकें चल रही हैं।

इन रूटों पर डायवर्ट किया ट्रैफिक:- -फेस-2 से गेझा तिराहा से महर्षि आश्रम चौक होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा से नोएडा की तरफ जाने वाला यातायात गेझा तिराहा से श्रमिक कुंज चौक होकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर/सेक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा। -हाजीपुर चौक से लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की तरफ जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक से सेक्टर 105 चौक, श्रमिक कुंज चौक, गेझा तिराहा / एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा। -लिंक रोड (सैक्टर 71 से डीएससी रोड) होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की तरफ जाने वाला यातायात सैमसंग चौक सैक्टर 81 होकर अथवा प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा। -यथार्थ चिकित्सालय तिराहा से महर्षि आश्रम चौक से नोएडा की तरफ जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक, सेक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा। -डीएससी रोड होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की तरफ जाने वाला यातायात प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा। -लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी तिराहा से महर्षि आश्रम चौक तक मार्ग यातायात आवागमन के लिए पूण रूप से बन्द रहेगा।

बड़ी खबर: फीफा, एएफसी किया गया भारतीय क्लबों के लिए खास अनुरोध

भारत के स्टार फुटबॉलर समर ‘बद्रू’ बनर्जी ने दुनिया को कहा अलविदा

सिसोदिया पर शिकंजे के बीच बोले कन्हैया कुमार, 'विपक्ष का गला घोंटने के लिए CBI का इस्तेमाल हो रहा'

Related News