विद्यालय में चल रही शिक्षकों के बीच आपसी खींचा तान, बच्चो की पढ़ाई पर पड़ रहा असर

राजगढ़ से मांगीलाल कुशवाह की रिपोर्ट

राजगढ़। शासकीय माध्यमिक विद्यालय मऊ सुठालिया हाई स्कूल में बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिसमे शिक्षक शिक्षिका समय पर नही आ रही है और पढ़ाई के नाम पर केवल स्कूल में बैठने आती है। बच्चो को पढ़ाई व संस्कार देने के बजाय एक दूसरे की बुराई करना सिखाया जा रहा है, जिसमे कई शिक्षक स्कूल नही आते है और एक एक महीने के साइन एक साथ कर देते है। इस बारे में प्रिंसिपल मैडम से बात की गई तब उन्होंने बताया कि विद्यालय में अधिकांश शिक्षक लोकल महु सुठालिया से ही है मेरे प्रभार लेने से पूर्व श्रीमती लक्ष्मी ओझा माध्यमिक शिक्षक के पास विद्यालय का प्रभार था। 

उस समय उनके पति प्रतिदिन विद्यालय में ही बैठे रहते थे और ग्राम मऊ के ही रिटायर्ड शिक्षक भी प्रतिदिन विद्यालय में ही बैठे रहते थे, इसी तरह माध्यमिक  के अन्य शिक्षकों वह पूर्व प्राचार्य के साथ इन लोगों की प्रतिदिन चौपाल लगा करती थी। बच्चों की शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था, इसके बारे में मेरे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को भी इन सब से अवगत कराया गया था। मैंने अपने प्रभार लेने के बाद यहां की व्यवस्थाएं सुधारने का काफी प्रयत्न किया और इन लोगों की चौपाल लगना बंद हो गई, लेकिन इन्होंने इसकी वजह से मुझे परेशान करना शुरू कर दिया और मेरे खिलाफ षड्यंत्र करने शुरू कर दिए। 

मेरे लिए विद्यालय में और गांव में झूठी अफवाह उड़ानी शुरू की और बच्चों से और ग्राम वासियों से सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें करवाने लगे और मेरे सम्मान को गिराने की कोशिश करने लगे। इससे मैं काफी मानसिक अवसाद में हूं, जब हमने वहां के लिपिक के बारे में जानकारी ली तब प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ के लोगों द्वारा पता चला कि वह विद्यालय में महीने में एक दो बार ही आते है।

जनपद सभागृह में विश्व प्रेस दिवस पर पत्रकारों का सम्मान किया गया

भजन संध्या में खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्याम भक्त

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, मध्य रात्रि तक श्रोताओं ने लिया आनंद

Related News