नई दिल्ली: "मैं किसी किसी मधु को नहीं जानता, मेरा उससे कोई सम्बन्ध नहीं है, ये मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है, कुछ समाचार पत्रों द्वारा ये मनगढंत बात फैलाई गई है, क्योंकि वे चाहते हैं कि मेरा समाचार पत्र बंद हो जाए. मेरे समाचार पत्र के कारण उनका धंधा चौपट हो रहा था, इसलिए झूठी-सच्ची अफवाहें फैला कर मुझे बदनाम किया गया है. " ये कहना है मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर का. दुष्कर्म मामलों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, 3000 शेल्टर होम्स की रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश दरअसल, बृजेश ठाकुर दुष्कर्म मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद पहली बार मीडिया से बात कर रहा था, इसी दौरान उसने ये शब्द कहे. बृजेश ने आगे कहा कि "मैं कांग्रेस में शामिल होने वाला था, यह बिलकुल तय हो चुका था कि मैं मुजफ्फरपुर से चुनाव लडूंगा, इसलिए मेरी छवि ख़राब करने के लिए ये सब किया जा रहा है. बालिका गृह की किसी भी लड़की ने मेरा नाम नहीं लिया है, ये आप खुद देख सकते हैं." मुजफ्फरपुर मामले में सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, बृजेश ठाकुर की पत्नी को गिरफ्तार करने का आदेश आपको बता दें कि बृजेश ठाकुर पर बालिका गृह की लगभग 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़ित लड़कियों ने अदालत के सामने अपनी आपबीती भी बताई है. पीड़िताओं का कहना था कि बृजेश उन्हें नशे के इंजेक्शन देता था और सुबह जब उन्हें होश आता था तो वे खुद को निर्वस्त्र पाती थीं. कई लड़कियों ने बृजेश पर दुष्कर्म के लिए मना करने पर मारपीट करने के भी आरोप लगाए हैं. पुलिस रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा हो चुका है, साथ ही मधु के साथ बृजेश के सम्बन्ध भी उजागर हो चुके हैं. खबरें और भी :- मुजफ्फरपुर कांड : जेल में नहीं बल्कि इस जगह हैं मास्टरमाइंड बृजेश ठाकुर EDITOR DESK: आखिर कब सुरक्षित होंगी हमारी बच्चियां? देवरिया रेप कांड : लड़कियों को बांध कर कार से भेजा जाता था