स्पेन के शहर बार्सिलोना में आज से यानी कि 25 फरवरी से दुनिया के सबसे बड़े गैजेट मेले यानी कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 इवेंट की शुरुआत होने जा रही है. 4 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट का समापन 28 फरवरी को हो जाएगा. इस इवेंट में दुनिया के सभी बड़ी से बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक फोन का जलवा बिखेरेंगी. खास बात यह रहेगी कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस दफा 5जी तकनीक से जुडे हुए खास प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे. तो आइए जाने कौन-सी कंपनी क्या धमाका करेगी हुआवे बताया जा रहा है कि इसमें अपना पहला 5g सपोर्ट स्मार्टफोन लाएगा और यह फ़ोन फोल्डेबल स्मार्टफोन रहेगा. साथ ही कंपनी इस दौरान अपनी पी सीरीज के अपग्रेड फोन पी30 और पी30 प्रो को पेश करेगी. एलजी दक्षिण कोरिया की यह कंपनी इवेंट में अपने जी8 या जी8 थिंक को डब्ल्यूएमसी में पेश कर सकती है. जबकि कंपनी अपने तीन कैमरे वाले फोन को भी यह ला सकती है. कम्पनी का स्लोगन "गुडबाय टच' इशारा कर रहा है कि यूआई से इंटरैक्ट करने का नया अंदाज भी कंपनी बताएगी. सैमसंग यहां सैमसंग कुछ स्मार्टफोन को पेश कर सकती है. आपको बता दें कि दूसरी तरफ कंपनी ने 5 दिन पहले यानी कि 20 फरवरी को ही 4 नए स्मार्टफोन पेश किए हैं. मोटोरोला लीक रिपोर्ट की माने तो मोटोरोला रेजर मोबाइल नए अवतार में ला सकती है. मोटोरोला का फोन एंड्रॉयड पर ही बेस्ड बतया जा रहा है. NOKIA 5.1 Plus की कीमत में 1500 रु की कटौती, अब तेजी से खरीद रहे यूजर्स दुनिया ने माना SAMSUNG का लोहा, बेच दिए इस सीरीज के 2 अरब स्मार्टफोन अब Huawei ला रही मुड़ने वाला फोन, Mate X नाम के साथ देगा दस्तक एप्पल ने उठाया बड़ा कदम, इस देश में iPhone खरीदने के लिए इंटरेस्ट-फ्री लोन