'मेरी बेटी शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी..', विदाई के वक़्त दुल्हन के पिता की 3 शर्तें सुनकर सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से शादी से संबंधित एक बेहद चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां विदाई के दौरान दुल्हन के पिता ने दूल्हे और उसके परिवार के समक्ष 3 ऐसी अजीबोगरीब शर्तें रख दीं, जिन्हें सुनकर उनके होश उड़ गए. दुल्हन के पिता की एक शर्त ये भी थी कि दूल्हा और दूल्हन के बीच शारीरिक संबंध नहीं बनेंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र के सिनौरा के रहने वाले मानवेंद्र की शादी गुरसरांय की लड़की से तय हुई थी. 6 जून को बारात आने वाली थी. इसको लेकर मानवेंद्र के घर में जश्न का माहौल था. वो दिन भी आया जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.  दुल्हन अपने मुंह बोले पिता और बहन के साथ बरुआसागर स्थित मैरिज हॉल पहुंची. ढोल नगाड़ों के साथ नाचती-जाती बारात भी मैरिज हॉल पहुंची. यहां टीका, जयमाला और सात फेरे जैसी सभी रस्में हुईं. इसके बाद वक़्त विदाई का आया. वर पक्ष विदाई की तैयारी कर रहा था, तभी अचानक दुल्हन ने ससुराल जाने से मना कर दिया.

इसका कारण था कि दुल्हन के मुंह बोले पिता ने दूल्हे और उसके परिवार के समक्ष 3 शर्तें रख दी थीं. इसमें पहली शर्त थी कि दूल्हा और दूल्हन कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाएँगे. दूसरी शर्त थी कि दूल्हन अपनी छोटी बहन को साथ में ससुराल लेकर जाएगी. तीसरी शर्त थी कि मुंह बोला पिता कभी भी उसके ससुराल जा सकेगा और उसे कोई भी रोकेगा-टोकेगा नहीं. जब यह तीनों शर्तें दूल्हे के पिता और दूल्हे ने सुनीं, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और दूल्हे ने पहली शर्त मानने से साफ इंकार कर दिया. 

इसके बाद दुल्हन गुस्से में आ गई और डोली में बैठकर ससुराल जाने की जगह, वो अपने मुंह बोले पिता के घर गुरसरांय लौट गई. शादी टूटने के बाद दूल्हे ने कहा कि 6 तारीख को उसका विवाह था. सभी रस्मों के बाद लड़की रूम में चली गई. इसके बाद उसका मुंह बोला पिता आया और तीन शर्तें रखीं. जब हमने शर्तें मानने से मना कर दिया, तो दुल्हन पिता के घर चली गई. हालाँकि, इस मामले में अब तक पुलिस में शिकायत करने की जानकारी नहीं मिली है. 

'केवल पुल ही नहीं, नितीश कुमार की पूरी छवि ही गंगा जी में समाहित हो गई है..', बिहार सीएम पर आरसीपी सिंह का हमला

आपके दिल को दुरुस्त रखेंगे 16000 से अधिक हार्ट ऑपरेशन करने वाले गौरव गांधी के ये टिप्स

'बैंकों में वापस लौट आए 2000 के 50 फीसद नोट..', RBI गवर्नर ने दी जानकारी, लोगों से की यह अपील

Related News