घुटने के दर्द से लगता है डर : साइना

नई दिल्ली : अपने खेल से देश को गौरवान्वित करने वाली बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने मीडिया से कहा कि उनके घुटने में अभी भी कभी कभार दर्द होता रहता है और इस बात का डर उन्हें हमेशा रहता है. ज्ञात हो आपको कि रियो ओलंपिक मैच के दौरान साइना के घुटने में गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो काफी समय तक कोर्ट से बाहर रही थी.

साइना ने मीडिया से कहा कि, मुझे नही पता की यह सर्जरी कैसी की है. लेकिन अब जब यह हो गई तो मुझे ज्ञात हुआ की इस सर्जरी के साथ पुनः कोर्ट में वापसी करना कितना कठीन है, इससे आपका मूवमेंट नही हो पता, जिससे पूरी तरह से फिट होने में काफी परेशानी होती है. इससे आप जल्द नही उबर पाते, इसका प्रभाव शारीरिकता पर कम बल्कि मानसिकता पर ज़्यादा पड़ता है. मैच के दौरान मुझे हमेशा इस बात का डर रहता की मैं दोबारा चोटिल न हो जाऊं.

साइन ने ये भी कहा बताया कि, ऑल इंग्लैंड के जिस मैच में वो हारी थी, वह मैच बराबरी का था. मैच किसी भी पक्ष मे जा सकता था. उसके बाद उन्होंने कहा मैं जानती हूं कि मै समय के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आउंगी.

स्विस ओपन में सायना नेहवाल को दी गई शीर्ष वरीयता

नहीं जीत सकी सायना सिंधु ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप

ऑल इंग्लैंड ओपन: दूसरे दौर में पहुंचे साइन, सिंधु और प्रनॉय

Related News