मेरा प्यारा "Power Bank" पार्ट- 5 "टाइप-1 पावर बैंक" में स्मॉल साइज की पावर बैंक के फीचर को समझाया गया, पावर बैंक के दूसरे टाइप यानि "फ़ास्ट चार्जिंग पावर बैंक" के बारे में जानेंगे: Aukery Quick Charge : पावर बैंक की हेल्प से आप आपने स्मार्ट फ़ोन को फ़ास्ट मोड पर भी चार्ज कर सकते हो, इस पावर बैंक में Qualcomm quick Charge का फीचर दिया गया है, और इसकी बैटरी क्षमता 10400mAh दी गयी है, पहले बताये गए पावर बैंक में इसके भी सारे फीचर सेम ही होते है, लेकिन क्विक चार्ज फीचर इसको थोड़ा अलग बनाता है, *क्विक चार्ज * टेम्परेचर प्रोटेक्शन * शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन *रिसेट प्रोटेक्शन *इनपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन *आउटपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन * इनपुट रिवर्स डायरेक्शन प्रोटेक्शन *ओवर चार्ज/ओवर डिस्चार्ज प्रोटेक्शन *आउटपुट ओवर करंट प्रोटेक्शन *सेल पीटीसी प्रोटेक्शन *एडाप्टर प्रोटेक्शन वेसे इस तरह का पावर बैंक आपको 2000 रूपये से लगाकर 3000 रुपये तक मिले गया, नहीं तो आप Mi कंपनी के नए पावर बैंक को 1999 रूपये में ले पायेगे. आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. Slidejoy कैसे कमा सकते है स्लाइड जॉय एप्प से iPhone SE को खरीद सकते हो 20000 रुपये से भी कम कीमत में WhatsApp में आ गया है स्टेटस फीचर, ऐसे करे इस्तेमाल