'मेरे लोगों ने दो बार गलती करवा दिया', ऐसा क्यों बोले CM नीतीश?

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही रहेंगे तथा किसी अन्य दल के साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनका रिश्ता काफी मजबूत है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनकी अपनी पार्टी के कुछ फैसलों के कारण दो बार उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ जाना पड़ा था।

नीतीश कुमार ने कहा, "दो बार मेरी पार्टी के लोगों ने गलती करवा दी। मुझे यह बात अच्छी नहीं लगी, इसलिए दोनों बार मैंने राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़ दिया। मैं शुरू से भाजपा के साथ था तथा अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं है। हमारा भाजपा के साथ रिश्ता 1996 से चला आ रहा है। अब हम हमेशा साथ रहेंगे तथा इधर-उधर नहीं जाएंगे।" इससे पहले भी नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ जाने पर अफसोस जताया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने भी स्वीकार किया था कि उनसे गलती हो गई और अब वह राष्ट्रीय जनता दल के साथ नहीं जाएंगे। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान नीतीश ने उनके पैर छूने का प्रयास भी किया था तथा ऐसा उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार किया। इसके अतिरिक्त, वह भाजपा नेता आरके सिन्हा के भी पैर छू चुके हैं।

नीतीश कुमार, जो जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख हैं, लोकसभा चुनावों में भाजपा के सबसे बड़े सहयोगियों में से एक बनकर उभरे। इस वर्ष NDA सरकार बनाने में जेडीयू ने अहम भूमिका निभाई, क्योंकि आम चुनावों में भाजपा अकेले बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी। NDA में भाजपा के पश्चात् JDU एवं चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी हैं।

'हार देख चेहरा छुपा रहे अखिलेश', ब्रजेश पाठक का पलटवार

बाबानवनाथ की समाधि को दरगाह बता रहे मुस्लिम, भगवा से रंगा तो करने लगे पत्थरबाजी

56 साल बाद गुयाना पहुँचे PM मोदी, ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से किया गया सम्मानित

Related News