अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की म्यांमार यात्रा से पहले यहां की सरकार ने रखाइन राज्य के मेजर जनरल को इसलिए हटा दिया क्योंकि यहां सेना द्वारा बलात्कार और हिंसा की कई खबरें सामने आई थी. बता दें कि म्यांमार के रखाइन राज्य से ही रोहिंग्या मुसलमानों के साथ बड़े पैमाने पर बलात्कार और उत्पीड़न की खबरें सामने आने के बाद सेना ने शुक्रवार को मेजर जनरल मौंग मौंग सोइ को हटा दिया. वे रखाइन राज्य में पश्चिमी कमान का नेतृत्व कर रहे थे.फ़िलहाल मौंग मौंग सोइ को दूसरी जगह तैनात नहीं किया गया है.सैन्य साजोसामान के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल सोइ टिंट नाइंग को सोइ का प्रभार दिया गया है. उल्लेखनीय है कि रेक्स टिलरसन कल बुधवार को म्यांमार जाने वाले हैं. इसके पूर्व म्यांमार सेना ने यह कदम अमेरिका के विदेश मंत्री की के ठीक पहले उठाया है. टिलरसन ने रखाइन राज्य में हालात को काबू करने की बात कही थी.म्यांमार में सेना की जवाबी कार्रवाई से घबराकर रोहिंग्या मुसलमानों का बड़े पैमाने पर पलायन शुरू हो गया था.इसी कारण छह लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों ने बांग्लादेश में शरण ली हुई है. यह भी देखें बांग्ला देश में रोहिंग्या शरणार्थियों की होगी नसबंदी Video : रहस्य्मयी बीमारी के चलते इस भालू की जीभ हो गयी 3KG की, यूँ हुआ इलाज