मिंत्रा लाया पहला फिटनेस बेंड

दिल्ली : फ्लिपकार्ट पर  मालिकाना हक़ रखने वाली  ई-कॉमर्स साइट मिंत्रा ने भारत में अपना पहला फिटबैंड ब्लिंक गो लॉन्च किया है. मिंत्रा कि ओर से इसकी कीमत 4,199 रुपये बताई गई है और इसकी बिक्री 22 जून से शुरू होगी. कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस फिटनेस बैंड को मिंत्रा-जबॉन्ग इनोवेशन लैब ने बनाया है.

 

मिंत्रा कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के मौके पर जानकारी देते हुए  कहा है कि इस नए फिटनेस बैंड के जरिए यूजर्स अपना फिटनेस ट्रैक कर सकेंगे और फिटनेस का गोल सेट कर सकेंगे. इस बैंड के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिविटी ट्रैकर के लिए कैलोरी, स्टेप्स, स्लिप और डिस्टेंस जैसे फीचर्स शामिल किये गए है. 

आगे इस कंपनी ने बताया कि इसके अलावा इस बेंड को फोन से कनेक्ट किया जा सकेगा ताकि नोटिफिकेशन मिल सके. इसमें हृदय की गति को मापने के लिए हार्टरेट सेंसर भी दिया गया है. इस बेंड में टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इस बैंड के जरिए आप साप्ताहिक सोने का अपना एक गोल भी सेट कर सकते हैं. ई-कॉमर्स साइट मिंत्रा इसकी 22 से लेकर 25 जून के बीच इसकी बिक्री करेगी और इस दौरान इस पर छूट भी दी जाएगी.

शाओमी लाया 7 घंटे बैटरी वाला स्पीकर

61,000 रुपए का फोन मात्र 10,599 रुपए में

Meizu ने लांच किया नया मोबाइल Meizu M6

 

Related News