विशेष कृपा के लिए राशि के अनुसार करें नागपंचमी की पूजा

सावन के महीने में नागपंचमी आती है और इस दौरान नाग की ख़ास तरीके से पूजा की जाती है. हिन्दू धर्म के अनुसार नागपंचमी के दिन पूरे विधि-विधान के साथ नाग की पूजा होती है. इस दिन 12 सर्प स्वरूपों की पूजा की जाती है और दूध चढ़ाया जाता है. ऐसा माना गया है कि इस दिन नागराज को प्रसन्न करने वाले भक्त से भगवान शिव सबसे अधिक प्रसन्न होते हैं.

नागपंचमी के दिन ऐसे करें पूजा, दूर होगा कालसर्प दोष

इस साल नागपंचमी 15 अगस्त को आ रही है. इस दौरान नाग देवता की फल, फूल, प्रसाद और मंत्रों के साथ सर्पों की पूजा की जाएगी और दुग्ध स्नान कराया जाएगा. ऐसा माना गया है कि अगर आप राशि के अनुसार नागपंचमी के दिन पूजा करते हैं तो आपको अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं.

जानिए कितने बुलंद हैं आज आपकी किस्मत के सितारे

मेष राशि : मेष राशि वाले लोग किसी समस्या से परेशान है तो नागपंचमी पर विशेष रूप से अनन्त नाग, नागदेवता करें.

वृषभ राशि : इस राशि के लोग कुलिक नाग की पूजा करें.

मिथुन राशि : मिथुन राशि के लोग नागपंचमी के दिन वासुकि नाग की पूजा करें.

कर्क राशि : इस राशि के लोग शंखपाल नाग देवता की पूजा करें.

सिंह राशि : सिंह राशि के लोग पद्म नाग देवता की पूजा करें.

कन्या राशि : कन्या राशि के लोग महापद्म नाग करें विशेष लाभ होगा.

तुला राशि : नागपंचमी के दिन आप तक्षक नाग की पूजा करें.

वृश्चिक राशि : नागपंचमी के दिन आप कर्कोटक नाग देवता की पूजा करें.

धनु राशि : धनु राशि के लोग शंखचूर्ण नाग देवता की पूजा करें.

मकर राशि: मकर राशि के लोग घातक नाग देवता की पूजा करें.

कुंभ राशि : इस राशि के लोग विषधर नाग की पूजा करें.

मीन राशि : इस राशि के लोगों को शेषनाग की प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए.

ये भी पढ़े

नागपंचमी के दिन ऐसे करें पूजा, दूर होगा कालसर्प दोष

जानिए कितने बुलंद हैं आज आपकी किस्मत के सितारे

रावण के ससुराल में होता भगवान शिव का जलाभिषेक

 

Related News